ICC test Rankings: Ravindra Jadeja moved to the second spot on the Test Rankings | वनइंडिया हिंदी

2021-06-10 103

Ravindra Jadeja moves ahead of Ben Stokes to the 2nd spot. R Ashwin retains 2nd spot in Bowling Rankings, Tim Southee moves to 3rd. 3 Indians among top 10 in ICC Test Batting Rankings. Ravindra Jadeja has 386 points, 37 less than Jason Holder and just 1 rating points more than Ben Stokes, who is not part of the ongoing 2-match Test series against New Zealand at home.

टीम इंडिया जल्दी ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल खेलने वाली है और इसको लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल खेला जाने वाला है, टेस्टे चैंपियनशीप में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है, और टीम के प्रदर्शन में ऑलराउंडर Ravindra Jadeja का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे जिसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो फिट होकर वापसी कर चुके हैं, आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिग्स में जडेजा का जलवा देखने को मिला है, जडेजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

#ICCTestRankings #RavindraJadeja #RohitSharma